एक और एक्ट्रेस हुईं कोरोना वायरस की शिकार, सोशल मीडिया पर बताई आपबीती…

कोरोना पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका है। इस संक्रमण के ज्यादातर लक्षण उन लोगों में पाए जा रहे हैं जिन्होंने हाल में विदेश यात्रा की हो या फिर किसी पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए हों। ऐसा ही बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के साथ हुआ जो हाल ही में लंदन से लौटी थीं। वहीं अब एक और एक्ट्रेस इस जानलेवा संक्रमण की चपेट में आई हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती लिखी है। हम जिनकी बात कर रहे हैं वो हैं हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस डेबी मजार।

डेबी मजार ने अपने इंस्टाग्राम पर कोविड-19 पॉजिटिव होने की बात कही है। डेबी ने लिखा है कि वह पिछले 5 दिनों से इस वायरस से ग्रसित हैं। और ज़िंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं।

डेबी मजार ने लिखा, ‘मैं शाम को दोस्तों संग पार्टी की जिसमें कॉकटेल के साथ कुछ सिगरेट पीए। मैंने एक अपने डॉक्टर मित्र को बुलाया और पूछा कि क्या मैं कोविड-19 का टेस्ट करा सकती हूं तो उन्होंने इसे करने से ये कहते हुए मना किया कि मैंने ना तो कोई विदेश यात्रा की है ना ही किसी पॉजीटिव व्यक्ति के संपर्क में आई हूं। लेकिन मैंने मेट्रो ली थी, थिएटर, किराने की दुकान, फ़ार्मेसी, हेयर सैलून जैसी जगहों पर जा चुकी थी।

डेबी मजार ने कहा कि कुछ दिनों बाद उन्होंने अपने दोस्त के जरिए कोरोना टेस्ट करवाया और वो पॉजिटिव मिलीं। उन्होंने लिखा, ‘मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। लेकिन मैं ठीक हूं। एक महीने पहले मेरे पूरे परिवार को फीवर और सिर दर्द हुआ था। गला भी खराब चल रहा था और सूखी खांसी भी आ रही थी।
मजार ने बताया कि 15 मार्च को उनके शरीर में फिर वही लक्ष्ण आने लगे, बस इस बार इंटेंसिटी ज्यादा थी। और 102.4 बुखार भी था। उन्होंने लिखा, ‘मैं अपनी जिंदगी के सबसे खराब दौर से गुजर रही हूं। एक दिन मुझे तकलीफ होती है तो दूसरे दिन ठीक लगने लगता है। आज मुझे मेरे फेफड़ों में दर्द है’। बता दें कि डेबी मजार के अलावा क्रिस्टफर हिवजू, इदरिस इलबा, एंड्रयू वॉट्, और टॉम हैंक्स जैसे स्टार्स कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
