बसपा विधायक की दबंगई आयी सामने, निजी खतौनी में जबरन लगाया जा रहा है खड़ंजा, और स्थानीय प्रशासन बना है मूकदर्शक…

अम्बेडकरनगर। थाना इब्राहिम पुर अन्तर्गत मोहिउद्दीन पुर निवासी ओमप्रकाश वर्मा व शकुन्तला देवी का आरोप है कि उनके निजी खतौनी गाटा संख्या 88 से कटेहरी बसपा विधायक लालजी वर्मा द्वारा विधायक निधि से जबरन खड़ंजा लगाया जा रहा है । पीड़ित द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो पूर्व मंत्री के गुर्गों द्वारा हाथापाई किया गया एवं उन्हें अपशब्दों से नवाजते हुए जान से मारने की धमकी भी दिया गया ।
जिसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाने में पीड़ित द्वारा दिया गया , पर स्थानीय प्रशासन की भूमिका भी सकरात्मक होती नहीं नजर नहीं आ रही है ।

गौरतलब हो कि इसके पहले भी इस तरह के प्रकरण को लेकर उक्त विधायक कई बार चर्चा में रहे पर ऊंचा रसूख दार होने के कारण हमेशा मामला ठंढे बस्ते में हो जाया करता है । आज यह प्रकरण उनके मूल निवास अर्थात उनके निजी ग्रामसभा से सम्बन्धित होने के कारण चर्चा का केंद्र बन गया है ।
उक्त प्रकरण को लेकर पीड़ित पक्ष काफी दहशतजदा हैंं । उन्हें अपनी फरियाद की न्याय को लेकर भी सशंकित है।
