अब बिना Investment के शुरू करें खुद का Business, Sonu Sood करेंगे मदद…

लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लाखों लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए थे। अभी भी यह सिलसिला थमा नहीं है। अब सोनू सूद किसी को परीक्षा की तैयारी करने में तो किसी का मुफ्त में इलाज करवा रहे हैं।

इसी कड़ी में अब उन्होंने एक नई पहल शुरू करने का ऐलान किया है। मिली जानकारी के अनुसार बेरोजगार बैठे युवाओं के लिए सोनू सूद एक नई स्कीम ला जा रहे हैं। नई स्कीम की सबसे खास बात यह है कि अगर आपके जेब में पैसा नहीं है, फिर भी आप खुद का बिज़नेस शुरू कर सकेंगे। आपके पास फिर भी मालिक बनकर अपना बिज़नेस चलाने का मौका मिलेगा।

उन्होंने खुद ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा, ‘तैयार रहि।’ जबकि पोस्टर में लिखा है, ‘अब ज़ीरो इन्वेस्टमेंट में बनो खुद के मालिक। अपने गांव में करो खुद का व्यापार।’ अपनी इस नई पहल के तहत गांव के नौजवानों को सशक्त बनाने की कोशिश करेंगे। वहीं सोनू सूद के इस पोस्ट के बाद लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। उनकी इस पहल की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।
