क्या तीसरी बार मीरा राजपूत (शाहिद कपूर की पत्नी) प्रेग्नेंट हैं? क्यों आया! ऐसा रिएक्शन…

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के साथ उनके परिवार के लोग भी यूजर्स के लिए खास होते हैं, अब शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) और उनके फॉलोअर के बीच का सवाल जवाब चर्चा में है. दरअसल मीरा राजपूत (Mira Rajput) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अपने फॉलोअर्स से बातचीत करने के लिए उन्होंने हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर AskMeAnything सेशन रखा था. इन सवालों में से एक सवाल और उस पर मीरा राजपूत का रिएक्शन अब सुर्खियों में है।

AskMeAnything के सेशन में मीरा राजपूत (Mira Rajput) के फैंस ने उनके पसंदीदा खाने से लेकर पसंदीदा हॉलीडे डेस्टिनेशन्स तक बेहिसाब सवाल किए और मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने भी सभी सवालों के बराबर जवाब दिए. इसी बीच एक यूजर ने सवाल किया कि क्या मीरा राजपूत तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं?

इस सवाल का जवाब देने के लिए मीरा राजपूत ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘No’ और उन्होंने इसके साथ ही जोर से हंसने वाला एक इमोजी भी बना दिया. वहीं इस सेशन में उनके एक अन्य फैन ने मीरा से पूछा कि क्या उनका फिल्मों में डेब्यू करने का कोई प्लान है? जवाब में मीरा ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाते हुए लिखा, ‘नहीं.’

आपको बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी साल 2015 में हुई थी. मीरा अपने पति शाहिद से उम्र में 13 साल छोटी हैं, उम्र के बड़े अंतर के कारण भी यह शादी काफी चर्चा में रही थी. दोनों के दो बच्चे हैं. दोनों की बेटी मीशा चार साल की हो गई है और उनका बेटा जैन 2 साल का है. मीरा की पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है, वह हर इवेंट में लोगों की नजरों में छाई रहती हैं. सोशल मीडिया पर जब भी वह कोई तस्वीर शेयर करती हैं वह तुरंत वायरल हो जाती है।
