जब इस दुल्हन ने निकाह में पहनी साड़ी और कलीरें, देखने वालों के उड़ गए होश, और फिर…

बदलते समय के साथ ही शादी की कुछ परंपराएं भी बदली हैं. अब दुल्हनें शादी में साड़ी की बजाय लहंगा पहनना पसंद करती हैं. साड़ी की ही तरह लहंगा भी दुल्हन पर काफी अच्छा लगता है. दुल्हन चाहें किसी भी मुल्क की हो शादी के जोड़े में काफी खूबसूरत नजर आती है।

ऐसे में आज हम आपको इस दुल्हन के बार में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी शादी में साड़ी पहनी थी. इस दुल्हन ने लाल रंग की साड़ी पहन सभी को हैरान कर दिया. सुर्ख लाल रंग की साड़ी में ये दुल्हन किसी अपसरा से कम नहीं दिख रही. दुल्हन के इस निकाह के जोड़े ने वहां मौजूदसभी लोगों के होश उड़ा दिए।

साड़ी की बात की जाए तो इस लाल रंग की साड़ी पर सुनहरे पोल्का डॉट्स और एक जरदोजी बॉर्डर था. उसने घुंघट करने के लिए साड़ी के साथ दुपट्टे को भी पहना जिस पर उर्दु में निकाह मुबारक लिखा है।
