अलाया एफ का ये बोल्ड अवतार हो रहा है Viral, इन तस्वीरों ने दिखा दिया कि! इतना ही नहीं…

बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ (Alaya F) अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों से सनसनी मचाने वाली अलाया (Alaya F Hot Pics) ने एक बार फिर तहलका मचा दिया है. अपने बोल्ड अवतार से लोगों को मदहोश करने वाली इस अदाकारा (Alaya F Bold Photos) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ ग्लैमरस तस्वीर शेयर की है. इन फोटोज में अलाया के अंदाज पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीर में अलाया एक कुर्सी पर बैठ कर पोज मारते दिखाई दे रही हैं. तस्वीर में उन्होंने काली रंग की लेदर जैकेट पहनी है, जिसे वह एक साथ ऑफ सोल्डर करके पोज देते दिखाई दे रही हैं. शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, ” मैं हमेशा स्टूल पर ऐसे बैठती हूं।”

आपको बता दें कि अलाया ने इस साल की शुरूआत में ‘जवानी जानेमन’ से बॉलीवुड में कदम रखा. निर्माता जे शेवकरमणि के साथ उनकी तीन फिल्मों का करार है।
