कई बीघे गेहूं के खेत जलमग्न, किसानों में पैदा हुआ आक्रोश…


जलालपुर अंबेडकरनगर शारदा सहायक से निकली पर्वतपुर रत्ना माइनर की सफाई अच्छी तरह न होने के कारण गणेशपुर पर्वतपुर एवं रत्ना में कई जगह कट जाने के कारण लगभग 100 बीघा गेहूं सरसों की फसलें डूब गई। सिंचाई विभाग के सीचपाल जेसीबी की सहायता से नहर की कटान रोकने का प्रयास कर रहे हैं।

शारदा सहायक में पानी तीव्रता से आने के कारण शुक्रवार की रात अचानक पर्वतपुर रत्ना माइनर तथा सैदही रत्ना माइनर जगह-जगह कट गई। तथा कहीं-कहीं ऊपर से बहने लगी। जिससे पर्वतपुर निवासी चंद्रभूषण ,रमाकांत ,मनोज, हौशिला तथा रतना निवासी जनार्दन सिंह, घनश्याम यादव, संतराम पांडे देव नारायण पांडे सीताराम पांडेय, मोनू, मनोज यादव मनशयाम राम अजोर का लगभग 100 बीघा फसल जलमग्न हो गई ।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना नहर विभाग को दी। शिवपाल ने जेसीबी से कटी नहर को बांधने का काम शुरू कर दिया है। किसानों का कहना है कि पर्वतपुर रत्ना माइनर की पूरी सफाई न होने के कारण पानी बीच में रुक रहा है। जिसके कारण नहर जगह-जगह कट जा रही हैl
