ओपन कार में सड़कों पर घूमती नजर आ रही अमीषा पटेल का वीडियो हुआ वॉयरल…

ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘कहो ना प्यार है से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल यूं तो सोशल मीडिया पर कुछ खास एक्टिव नहीं रहती. लेकिन समय-समय पर एक्ट्रेस अपने फैन्स के साथ जुड़ती नजर आ जाती हैं. हाल ही में अमीषा पटेल ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ओपन कार में सड़कों पर घूमती नजर आ रही हैं. अमीषा पटेल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हमेशा खुश रहो और हंसते रहो।
अमीषा पटेल का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस खुली हवा में एंजॉय करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का टॉप और व्हाइट कलर के शॉर्ट्स पहने हुए हैं. अमीषा का ये वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है, एक्ट्रेस के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

आपको बता दें, साल 2000 में एक्ट्रेस ने ऋतिक रोशन के साथ फिल्म डेब्यू किया था. अमीषा पटेल और ऋतिक रोशन की यह फिल्म सुपरहिट रही थी. उसके बाद साल 2001 में एक्ट्रेस ने फिल्म ‘गदर’ में ‘सकीना’ के किरदार से सबको चौंका दिया था. सनी देओल और अमीषा पटेल की यह फिल्म भी सुपरहिट रही थी. वहीं, आखिरी बार एक्ट्रेस बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में नजर आईं थीं. इस दौरान उन्होंने फैन्स का काफी मनोरंजन किया।
