पप्पू कहार पहुंचा जिलाधिकारी के दरबार, सुनाई आपबीती व्यथा और तहसीलदार द्वारा घूस लेने के वीडियो…

पीड़ित ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि लोदी सुल्तानपुर के ग्राम प्रधान अजमत खां के द्वारा 20 हजार रुपए घूस देकर पीड़ित के तालाब गाटा संख्या 455मि/4.624 हे0 में से लगभग 2.885 हे0 तालाब की भूमि विगत 5 वर्षों से अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है। और तालाब के किनारे लगे पेड़ो को बेचकर मोटी कमाई कर चुका है।

तालाब की अवैध अतिक्रमित भूमि को बचाने के लिए ग्राम प्रधान ने तहसीलदार व अन्य कर्मचारियों से मिलकर बार बार तालाब की नीलामी फर्जी प्रार्थना पत्र के जरिए रुकवा दिया। पीड़ित उक्त तालाब का विगत 25 वर्षों से पट्टेदार रह चुका है। फिर भी हल्का लेखपाल व रा0नि0 के द्वारा सछम अधिकारियों को झूठी व भ्रामक आख्या भेजकर अहम भूमिका निभाई जा रही है।

जिलाधिकारी ने पीड़ित को भरोसा दिलाया है कि जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी और दोषियों पर मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजा जाएगा।

