बाबा रामदेव को हाथी पर बैठकर योग आसन करना पड़ा भारी, हाथी से गिरे तो गिरे, उसके बाद…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी अधिक वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबा रामदेव हाथी पर बैठकर योग आसन कर रहे थे। कुछ देर बाद हाथी चलने लगता है, इसके बाद बाबा रामदेव बैलेंस नहीं बना पाते हैं और नीचे गिर जाते हैं।
नीचे जमीन पर गिरते ही बाबा हंसते हुए तुरंत उठ खड़े होकर धूल झाड़ने लगते हैं। इस वाडियो को सोशल मीडिया पर खूब साझा किया जा रहा है।

आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बाबा रामदेव का यह वीडियो सोमवार की है। दरअसल, सोमवार को मथुरा के महावन स्थित आश्रम में यह घटना घटी है, ऐसा कहा जा रहा है।

आपको बता दें कि लोग सोशल मीडिया पर इस वीडियो को साझा कर बाबा रामदेव का मजाक बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने बाबा को जोकर बोल दिया। वहीं, दूसरे यूजर ने ट्वीट किया कि बाबा हाथी पर बैठकर सर्कस कर रहे थे और गिर पड़े… जोकर।

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर पूजा प्रियंवदा ने लिखा कि इस देश में हाथी बहुत से मनुष्यों की तुलना में समझदार होते हैं और जानते हैं कि एक ‘नकली योगी’ उन्हें अपने प्रचार के लिए इस्तेमाल कर रहा है।
