प्रशासन चौकन्ना जगह -जगह भारी पुलिस बल तैनात…

अम्बेडकर नगर; नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बहुजन क्रान्ति मोर्चा द्वारा किया जाने वाले प्रदर्शन प्रशासनिक सक्रियता के कारण नही हो सका। प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए जिला मुख्यालय पर कई स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक व क्षेत्राधिकारी सदर धर्मेन्द्र सचान भारी पुलिस बल के साथ अम्बेडकर प्रतिमा के निकट मुस्तैद रहे।

इसके अलावां विकास भवन की तरफ से तथा टाण्डा मार्ग की तरफ से अम्बेडकर प्रतिमा की तरफ जाने वाली सड़क पर भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। बाद में उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी पटेल नगर तिराहे पर पंहुच गये। हालांकि मोर्चा के पदाधिकारी बसपा कार्यालय से आगे नही बढ़ पाये और वहीं पर उन्होंने उपजिलाधिकारी को अपना ज्ञापन सौंपा।
