सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के झगड़े ने लिया नया मोड़…

कलर्स के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन-13 में घर के सदस्यों- सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस पूरे झगड़े ने अब नया मोड़ ले लिया है. सिद्धार्थ ने दावा किया कि उनकी दोस्त से दुश्मन बनी रश्मि एक मौके पर उनका पीछा करते-करते गोवा तक पहुंच गई थी.
सिद्धार्थ ने यह खुलासा एपिसोड में उस वक्त किया, जब किसी ने उनसे रश्मि के साथ चल रही लड़ाई के संबंध में पूछा.
सिद्धार्थ ने कहा, “रश्मि जी ने पिटारा खोला है.” उन्हें बीच में काटते हुए इसके जवाब में रश्मि ने कहा, “हमारी आपस में बनी नहीं.” इसके बाद सिद्धार्थ ने अपना आपा खोया और पूछा, “आपको बताऊं कब-कब बनी है, क्या-क्या बनी है? नहीं ना?”

उन्होंने आगे कहा, “पीछे आती है खुद..गोवा तक पहुंच गई थी.” रश्मि ने इसके जवाब में कहा, “कुत्ते भौंकते हैं तो एसी गाड़ी में बैठकर निकल जाना चाहिए.”
अब देखना होगा कि दोनों के बीच की ये तल्खियां किस कदर मोड़ ले रही हैं. बता दें बीते हफ्तें से ही सिद्धार्थ और रश्मि के बीच की लड़ाइयों ने तूल पकड़ लिया था, जिसके बाद सलमान खान को बीच बचाव में आना पड़ा था।
