शिबानी दांडेकर फरहान अख्तर के साथ मालदीव में लाइफ इंजॉय कर रही हैं, इसे कहते हैं…

अभिनेत्री वीजे शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) अपने बॉयफ्रेंड फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) संग मालदीव में छुट्टियों का आनंद ले रही हैं. शिबानी ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने चाहने वालों के साथ कुछ साझा किया है. फिल्म रॉय में नजर आ चुकी इस एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड संग बीच पर बैठ कर ‘सूर्यास्त’ का आनंद उठाते हुए नजर आ रही हैं।

उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, “माई हैप्पी प्लेस.” उन्होंने कैप्शन में प्रेमी फरहान अख्तर को भी टैग किया. वहीं फरहान अख्तर ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस वेकेशन की फोटोज शेयर की है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, फरहान अगली बार राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘तूफान’ में दिखाई देंगे, जिसमें मृणाल ठाकुर भी हैं. फिल्म बॉक्सिंग के उपर आधारित है. बताते चलें कि कई बॉलीवुड स्टार्स इन दिनों मालदीव में दिवाली वेकेशन मना रहे हैं. टाइगर श्रॉफ और उनकी दोस्त दिशा पटानी भी इन दिनो मालदीव में अपनी वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं।
