ऎसा क्या है मोनालिसा और रवि किशन की फिल्म ‘रक्तभूमि’ में? जो यह वीडियो वायरल होकर खोल रहा है पोल…

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) इंडस्ट्री की बोल्ड और हॉट अदाकाराओं में से एक हैं। इस बीच मोनालिसा और भोजपुरी एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) पर फिल्माया गया फिल्म ‘रक्तभूमि’ (RakthBhoomi) का बोल्ड सीन यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है। इस गाने में मोनालिसा और रवि किशन का लव मेकिंग सीन काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 6,050,000 व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो में लास्ट में रवि किशन मोनालिसा को पैशनेट किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। रवि किशन और मोनालिसा की इस फिल्म को फैसल रियाज ने डायरेक्ट किया था। दर्शकों के बीच यह फिल्म आज भी काफी मशहूर है।