आप क्या सोंचते हैं? इनमें से कौन होगा बिग बॉस विजेता? ये हैं बिग बॉस के फाइनलिस्ट…

टीवी का विवादित शो बिग बॉस 14 काफी चर्चा में रहा। हालाँकि इस शो को वो रिस्पॉन्स नहीं मिला जिसकी मेकर्स को उम्मीद थी। अब इस शो के 5 फाइनलिस्ट मिल चुके है। इन 5 कंटेस्टेंट्स के बिच फिनाले की जबरदस्त जंग होने वाली है। तो चाहिए देखते है कौन है ये टॉप 5।
राखी सावंत

राखी सावंत पहले भी बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी है लेकिन राखी इस शो को जीत नहीं पाई। लेकिन इस बार शो के विनर के लिए राखी टॉप दावेदारों में से एक है। राखी के इस शो को जिंतने के चांस 54 प्रतिशत है।
रुबीना दिलाइक

रुबीना दिलाइक इस शो की सबसे दमदार कंटेस्टेंट्स में से एक है। उनके इस शो को जीतने के चांस काफी ज्यादा है। रुबीना शो के टॉप 2 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो सकती है।
राहुल वैद्य

रुबीना को अगर कोई टक्कर दे रहा है तो वो है राहुल वैद्य। राहुल इस शो में काफी चर्चा में रहे। उन्हें इस शो में काफी पसंद किया गया। वही वही इस बार इस शो के विनर की रूप में नज़र आ रहे है।
निक्की तम्बोली

निक्की तम्बोली अपनी हॉट अदाओ के चलते इस शो के टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गयी है। हालाँकि निक्की के इस शो को जीतने के चांस काफी कम बताये जा रहे है।
अली गोनी

अली गोनी को इस शो में काफी पसंद किया गया है। वही अली ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी थी। अली के शो ने आने के बाद से अली किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहे है। लेकिन अली के इस शो को जीतने को लेकर चांस काफी कम है।
