तापसी पन्नू ने शेयर की फिल्म की रिलीज डेट, तो डायरेक्टर बोले- अरे ‘थप्पड़’…

बॉलीवुड में कई अच्छी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस तापसी पन्नू की एक और फिल्म आने को तैयार है. इस फिल्म का नाम ‘थप्पड़’ है. यह फिल्म डायरेक्टर अभिनव सिन्हा के निर्देशन में बनी है. अब तापसी पन्नू ने एक ट्वीट करके इस फिल्म की रिलीज डेट बता दी है. इस पर अभिनव सिन्हा ने भी प्रतिक्रिया दी.
डायरेक्टर अभिनव सिन्हा के साथ फिल्म मुल्क में काम कर चुकीं तापसी पन्नू ने ट्वीट में लिखा है, ‘उस आदमी के साथ दोबारा काम, जो पुनर्रचना को अन्य स्तर पर ले जा रहा है. अभिनव सिन्हा. 28 फरवरी, 2020 को आप लोगों को दिखाने को तैयार “थप्पड़”

तापसी पन्नू के इस ट्वीट पर अभिनव सिन्हा ने लिखा, ‘अरे??? किसी ने मुझे बताया ही नहीं…28 फरवरी??? चल ठीक है फिर’ बता दें कि फिल्म ‘थप्पड़’ नारी सशक्तीकरण पर आधारित है. माना जा रहा है कि इस फिल्म में भी तापसी की भूमिका काफी दमदार होगी.
आपको हम ये भी बता दें कि तापसी पन्नू भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज की बायोपिक में भी नजर आने वाली हैं. यह फिल्म राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनेगी. इसका नाम होगा ‘शाबाश मिट्ठू’ .
