ठंड की चपेट में आ जाने से 48 वर्षीय युवक के मृत्यु…

अम्बेडकरनगर : जनपद सहित पूरे प्रदेश में हो रही कडा़के की ठण्ड से जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। सुबह से लेकर शाम तक लोग घरों में अलाव के पास बैठकर किसी तरह से दिन का समय काट रहे हैं।
जरा सी असावधानी होने से यह हाड़ कपाऊँ ठण्ड लोगों के लिए मृत्यु का कारण बन जाती है। कडाके की ठण्ड से लगातार हो रही मौतों का सिलसिला जारी है प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील जलालपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत हजपुरा निवासी औसत मेहदीं हसन पुत्र अमजाद हुसैन आयु लगभग 48 वर्ष की ठण्ड लगने से बीते रविवार को हो गयी।
इस तरह से ठण्ड लगने से लगातार हो रही मौतों की संख्या में दिनों दिन वृद्धि होती जा रही है। प्रशासन भी इसके कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है जिससे ठण्ड से होने वाली मौतों पर नियन्त्रण पाया जा सके।
